हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BREAKING: हमीरपुर में कोरोना के 5 नए मामले आए सामने, प्रदेश में 85 पहुंची संक्रमितों की संख्या - हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को हमीरपुर में पांच नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 पहुंच गई है. इनमें 37 कोरोना पॉजिटिव है जबकि 41 संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

five corona positve case found in hamirpur himahchal pradesh
हमीरपुर.

By

Published : May 18, 2020, 5:25 PM IST

Updated : May 18, 2020, 5:48 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना के पांच नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. जिला में अब कुल 15 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 11 केस वर्तमान समय में एक्टिव हैं. पांच नए मामले आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की मरीजों को कोविड-19 अस्पतालों में शिफ्ट करने हेतु मौके के लिए रवाना हो गई है.

जानकारी के अनुसार नादौन की बूणी, गलोड़ की फाहल, गवारडू का एक-एक और मझोल सुलतानी पंचायत के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग अब इन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाने में लगा है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके प्राइमरी और द्वितीय संपर्क कितने हैं. अब प्रदेश भर में एक्टिव केस के मामले में हमीरपुर जिला दूसरे नंबर पर आ गया है. कुल एक्टिव केस जिला में अब 11 हो गए हैं.

बता दें कि हमीरपुर में कोरोना के पांच नये केस सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 पहुंच गई है. इनमें 37 कोरोना पॉजिटिव है और 41 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक 18118 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17530 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है. अगर उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें संस्थागत क्वारंटीन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:क्वारंटाइन सेंटर में मौत: मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

Last Updated : May 18, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details