हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना के पांच नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. जिला में अब कुल 15 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 11 केस वर्तमान समय में एक्टिव हैं. पांच नए मामले आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की मरीजों को कोविड-19 अस्पतालों में शिफ्ट करने हेतु मौके के लिए रवाना हो गई है.
जानकारी के अनुसार नादौन की बूणी, गलोड़ की फाहल, गवारडू का एक-एक और मझोल सुलतानी पंचायत के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग अब इन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाने में लगा है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके प्राइमरी और द्वितीय संपर्क कितने हैं. अब प्रदेश भर में एक्टिव केस के मामले में हमीरपुर जिला दूसरे नंबर पर आ गया है. कुल एक्टिव केस जिला में अब 11 हो गए हैं.