हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में आधी रात को घर पर फायरिंग, ट्रांसपोर्ट व्यापारियों में लेनदेन का विवाद आया सामने - firing in hamirpur

हमीरपुर की भोरंज तहसील के जाहू चौकी के तहत मुड़खर तुलसी गांव में आधी रात एक घर पर फायरिंग करने का मामला सामने (Firing in bhoranj ) आया है. पुलिस के मुताबिक घर पर रात करीब 12 बजे 5 राउंड फायरिंग गई. हालांकि, घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

हमीरपुर में फायरिंग
हमीरपुर में फायरिंग

By

Published : Jun 25, 2022, 8:52 AM IST

Updated : Jun 25, 2022, 9:22 AM IST

हमीरपुर:जाहू चौकी के तहत मुड़खर तुलसी गांव में आधी रात एक घर पर फायरिंग करने का मामला सामने (Firing in bhoranj ) आया है. पुलिस के मुताबिक घर पर रात करीब 12 बजे 5 राउंड फायरिंग गई. हालांकि, घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. पुलिस के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया.

ट्रांसपोर्ट व्यापारियों में विवाद :पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रात कोघटनास्थल की वीडियोग्राफी की गई और मौके पर चली हुई गोलियों के खाली कारतूस बरामद भी किए गए. अनुज नाम के व्यक्ति के घर पर यह फायरिंग हुई. पुलिस को दी शिकायत में अनुज ने कहा है कि मुड़खर गांव के एक व्यक्ति ने उसके घर पर गोलियां चलाई. गोलियां चलाने वाला व्यक्ति भी ट्रांसपोर्ट का काम करता है.

घर पर फायरिंग

मां बाहर निकली तो चला पता:अनुज एक बस ऑपरेटर हैं जिनकी 3 प्राइवेट बसें है. मुड़खर पंचायत के मुड़खर तुलसी गांव में वह अपने माता- पिता के साथ घर पर था.अनुज घर पर 9 बजे करीब सो गया. जब रात को गोलियां चली तो उनकी मां को सबसे पहले पता चला. उन्हें लगा कि घर के साथ लगते बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने से आवाज हुई, लेकिन एक के बाद एक लगातार 5 बार आवाज आने से उन्होंने बाहर जाकर देखा तो दीवार पर निशान पड़े हुए थे. उसके बाद मां ने बेटे अनुज को उठाया और आस पड़ोस के लोग ही एकत्र हो गए. अनुज ने 100 नंबर पर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. रात करीब 2 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद मामला दर्ज किया.

बडी गाड़ी दिखी:वारदात के बाद बड़ी गाड़ी को घर के नजदीक से जाते हुए देखा गया.भोरंज थाना के एसएचओ सुरम सिंह का कहना है कि इस मामले में छानबीन की जा रही है. पुलिस टीम ने मौके पर जाकर सबूत जुटाए गए. एसएचओ का कहना है कि पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेगी. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामले में शिकायतकर्ता अनुज की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.आईपीसी की धारा 336 के तहत क्षेत्र के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि पैसे के लेनदेन को लेकर यह विवाद सामने आया है.

ये भी पढ़ें: मेहमानबाजी के लिए आए युवक की जलाल नदी में डूबने से मौत

Last Updated : Jun 25, 2022, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details