हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स की स्पेयर पार्ट की दुकान में देर रात लगी आग, करीब 18 लाख का नुकसान

हमीरपुर में देर रात इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर पार्ट की दुकान में आग लग गई. दुकानदार मदन लाल शर्मा ने कहा कि 15 से 18 लाख रुपए नुकसान हो गया है. उन्होंने कहा कि उसे चौकीदार ने सूचित किया कि उसकी दुकान में आग लग गई है. उन्होंने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे तो फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी आग बुझाने में लगी हुई थी.

Fire in electronic spare part shop in Hamirpur
फोटो.

By

Published : Mar 2, 2021, 3:48 PM IST

हमीरपुर: भोटा चौक हमीरपुर के कांप्लेक्स में आगजनी से इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर पार्ट की दुकान जलकर राख हो गई है. प्रभावित दुकानदार को करीब 15 से 18 लाख रुपए का नुकसान हो गया है. फायर बिग्रेड के वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे और ज्यादा नुकसान होने से बच गया है.

आग लगने से 15 से 18 लाख रुपए नुकसान

दुकानदार मदन लाल शर्मा ने कहा कि 15 से 18 लाख रुपए नुकसान हो गया है. उन्होंने कहा कि उसे चौकीदार ने सूचित किया कि उसकी दुकान में आग लग गई है. उन्होंने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे तो फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी आग बुझाने में लगी हुई थी.

वीडियो रिपोर्ट.

फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

आग इतनी भयंकर थी कि आस-पास काफी धुआं फैला गया था, जिससे यह पता ही नहीं चल रहा था कि कौन सी दुकान में आग लगी है. हालांकि फायर बिग्रेड के वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

40 वर्ष पुरानी दुकान में आग

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात करीब अढ़ाई बजे भोटा चौक में एक स्पेयर पार्टस की दुकान में अचानक आग भड़क गई. आगजनी में दुकान मालिक को करीब 15 से 18 लाख रुपए तक का नुकसान बताया जा रहा है. ये दुकान करीब 40 वर्ष पुरानी थी.

दुकान में इलेक्ट्रॉनिक के स्पेयर पार्ट रखे हुए थे, जोकि पूरी तरह से जलकर राख हो चुके हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हल्का पटवारी ने भी नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके आगे भेज दी है.

ये भी पढ़ें:CU के कुलपति ने अपने पद से दिया इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details