हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर (District Headquarter Hamirpur) के साथ लगते अप्पर कोहली (Upper Kohli) में एक पशुशाला (cattle shelter) में दोपहर दो बजे के करीब अचानक आग लग गई. आगजनी से दो मंजिला पशुशाला जलकर राख हो गई है. पशुशाला में रखा घास भी आगजनी की भेंट चढ़ गया. फिलहाल आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार दोपहर के समय जैसे ही पशुशाला में आग लगी (Cattle caught fire) तो आसपास के लोग एकत्र हुए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. वहीं, ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग (Fire Department) को भी सुचित किया. फायर ब्रिगेड की टीम (Fire Brigade Team) भी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया.