हमीरपुर:फायर सीजन से पहले ही जंगलों में आगजनी की घटनाएं हमीरपुर जिले में (Fire Incidents in Hamirpur) बढ़ने लगी है. इन घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए अब दमकल विभाग हमीरपुर के कर्मचारियों को बिना अनुमति के स्टेशन न (Fire Department Hamirpur Orders for employees) छोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं. फायर सीजन के अंतर्गत अब बिना अनुमति के कोई भी दमकल कर्मचारी स्टेशन को बिना अनुमति के नहीं छोड़ेगा.
दमकल विभाग हमीरपुर के कर्मचारियों को बिना अनुमति स्टेशन न छोड़ने के आदेश, जानें वजह
आमतौर पर 15 अप्रैल से फायर सीजन शुरू होता है, लेकिन इस बार ऐसा समय से पहले ही सीजन शुरू हो गया है. हमीरपुर जिले में भी आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए अब दमकल विभाग हमीरपुर के कर्मचारियों को (Fire Department Hamirpur Orders for employees) बिना अनुमति के स्टेशन न छोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं.
आपको बता दें कि आमतौर पर 15 अप्रैल से फायर सीजन शुरू होता है और संबंधित विभागों की तैयारी भी इसी दृष्टि से रहती है. विभाग की तैयारी इसी आधार पर चल रही थी लेकिन इस बार फायर सीजन समय से पहले आ गया है. अग्निशमन अधिकारी हमीरपुर राजेंद्र चौधरी ने बताया कि फायर सीजन के दृष्टिगत दमकल विभाग हमीरपुर के कर्मचारियों को बिना सूचना के (Fire Department Hamirpur Orders for employees ) स्टेशन ना छोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि बिना सूचना के दमकल विभाग हमीरपुर का कोई भी कर्मचारी स्टेशन नहीं छोड़ेगा और आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग हमीरपुर की तैयारी पूरी है. दमकल विभाग के कर्मचारी 24 घंटे विभाग के कार्यालय में मौजूद हैं और गाड़ियां भी पूरी तरह से तैयार रखी गई हैं. उन्होंने कहा कि फायर सीजन शुरू होने से पहले ही हमीरपुर जिले के जंगलों में आगजनी की आठ से 10 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में आग पर नियंत्रण पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों और लोगों के साथ भी समन्वय स्थापित किया जाता है और जंगलों में आग की सूचना मिलने पर समन्वय के साथ आग बुझाने का प्रयास किया जाता है.