भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भलवानी के सुलगवान बाजार में आग लगने का मामले सामने आया है. घटना में दुकान के अंदर रखा हार्डवेयर का सामान, गेहूं, मक्का और दाल जलकर राख हो गई. दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है. बहरहाल दमकल विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
घटना में दुकान में रखा सारा सामना जलकर राख
दुकान मालिक रमेश ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी पड़ोसियों ने दी थी. सूचना मिलने के बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा हार्डवेयर, गेहूं, मक्का और दाल आग की भेंट चढ़ चुके थे. उन्होंने बताया कि दुकान की दूसरी मंजिल में भी रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका है. वहीं, आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन अग्निशमन विभाग जब तक घटना स्थल पर पहुंचा तब तक सब कुछ जल कर रख हो चुका था.
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट
भोरंज एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया की आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटना में पीड़ित परिवार का लगभग 60 लाख का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें:BREAKING NEWS: हिमाचल में कल से बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान