हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल: इस फायर सीजन में पौने 6 करोड़ की वन संपदा राख, जानें कहां कितने दहके जंगल - Forest Department Himachal

हिमाचल में हर साल आग की वजह से हजारों हेक्टेयर जंगल जल कर राख हो जाते हैं. रिहायशी इलाकों में आग की घटना से मकान और गौशालाएं जलकर राख हो जाती हैं. हिमाचल में 2501 मामले फायर सीजन के (Loss of crores due to fire in HP) सामने आए हैं, बरसात से पहले तक 5 करोड़ 75 लाख 19 हजार 17 का नुकसान आंका गया है.

Fire cases in Himachal forests
हिमाचल में फायर सीजन

By

Published : Aug 1, 2022, 6:21 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल में फायर सीजन में करोड़ों की वन संपदा राख हो (Fire cases in Himachal forests) गई है. वन विभाग की तरफ से नुकसान की जानकारी साझा की गई है. हिमाचल में 2501 मामले फायर सीजन के सामने आए हैं, जिसमें 16 हजार 381 हैक्टेयर एरिया प्रभावित हुआ है और 4 हजार 91 पौधे भी आग की भेंट चढ़ गए हैं. वहीं, 20 हजार 609 एरिया वन विभाग का प्रभावित हुआ है.

बरसात से पहले तक 5 करोड़ 75 लाख 19 हजार 17 का नुकसान आंका गया है. हमीरपुर सर्कल में 260 मामले फायर सीजन में आगजनी के सामने आए हैं, जिसमें 3 लाख 60 हजार का नुकसान आंका गया है. इस बार के फायर सीजन में सबसे ज्यादा आगजनी के मामले धर्मशाला में 584 सामने आए हैं. तो वहीं, नुकसान की (Fire cases in Himachal forests) बात की जाए तो जिला चंबा में आगजनी के मामले 498 सामने आए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान 2 करोड़ 70 लाख 14 हजार 372 का हुआ है.

वन आरण्यपाल प्रदीप ठाकुर

इसके साथ ही सबसे कम मामले वाइल्ड लाइफ शिमला के तहत आने वाले क्षेत्र में आए हैं, यहां चार मामले आए हैं. बिलासपुर में 148, कुल्लू में 48, मंडी में 290, नाहन में 105, रामपुर में 187, शिमला में 250, सोलन में 88, वाइल्ड लाइफ धर्मशाला में 15 मामले सामने आए हैं. हिमाचल में 15 जून तक 2501 एक मामले फायर के सामने आए हैं. इस फायर सीजन में प्राकृतिक वन का 16 हजार 381 हैक्टेयर एरिया प्रभावित हुआ.

पौधों का 4 हजार 91 हैक्टेयर एरिया प्रभावित हुआ. इसके इलावा (Loss of crores due to fire in HP) घासनी 336 हैक्टेयर एरिया और 20 हजार 609 एरिया वन विभाग का प्रभावित हुआ है. बरसात से पहले तक 5 करोड़ 75 लाख 19 हजार 17 का नुकसान आंका गया है. ये जो नुकसान है इसको एक बार फिर बरसात खत्म होने के बाद आंका जाएगा. वन आरण्यपाल वन विभाग हमीरपुर प्रदीप ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर सर्कल में ऊना और देहरा डिवीजन आते हैं. उन्होंने बताया कि हमीरपुर में 260 मामले फायर सीजन में आगजनी के सामने आए हैं. लगभग 3 लाख 60 हजार का नुकसान आंका गया है.

ये भी पढ़ें:गोबिंद सागर झील में 7 युवक डूबे, सभी युवक पंजाब के रहने वाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details