हमीरपुर/बड़सरःजून महीने की तपती गर्मी में जंगल जलने शुरू हो गए हैं. चीड़ के घने जंगल बिखरी पत्तियों के कारण जरा सी चिंगारी के कारण एकदम से सुलग जाते हैं. जिला हमीपुर के उपमंडल बड़सर के जंगलों में बुधवार को आग भड़क उठी.
सूचना मिलते ही वन और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मुस्तैदी से जंगल में लगी आग को समय रहते बुझा दिया और करोड़ों की वन संपदा को राख होने से बचा लिया गया. जानकारी के मुताबिक सठवीं बीट के बाड़ा जंगल में अचानक से आग भड़क गई. आग लगने की सूचना मिलते ही सठवीं बीट के वन रक्षक अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उनके साथ ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए.
इसी बीच वन विभाग की ओर से अग्निशमन विभाग को सूचित कर सहायता मांगी गई. सड़क किनारे तक पहुंची आग को अग्निशमन विभाग ने काबू किया, जबकि जंगल के दूसरी तरफ लगी भयंकर आग को काबू करने में वन विभाग के कर्मचारी जुट गए. आखिरकार शाम तक वन विभाग की मुस्तैदी और अग्निशमन विभाग के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.