हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर आज आएंगे हिमाचल, हमीरपुर में लोगों की सुनेंगे समस्याएं - लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर आज से 4 दिन के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में रह कर लोगों की समस्या हल करेंगे.

Anurag Thakur

By

Published : Aug 30, 2019, 8:25 AM IST

हमीरपुरः लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर से सांसद एवं वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर आज से 4 दिन के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. अनुराग ठाकुर सुबह 10:00 बजे के करीब दिल्ली से धर्मशाला के लिए रवाना होंगे.


हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर राज्य मंत्री का दौरा 1 दिवसीय का जारी किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि चार दिन तक अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में रह कर लोगों की समस्या हल करेंगे.


बता दें कि अनुराग ठाकुर सांसद से मंत्री बनने के बाद यह हमीरपुर का दूसरा बड़ा दौरा है. आज सांसद अनुराग ठाकुर का देहरा में स्वागत होगा और उसके बाद शाम को हमीरपुर में परिधि गृह में लोगों से सीधा संवाद करेंगे. शनिवार को राज्य मंत्री सुजानपुर, बड़सर और भोरंज का दौरा करेंगे. इसके बाद वह 2 सितंबर को वापस दिल्ली पहुंच जाएंगे.


जानकारी के अनुसार वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे दिल्ली से हवाई मार्ग से करीब 11:20 बजे गग्गल हवाई अड्डे पहुंचेंगे. जहां उनका भव्य स्वागत होगा. राज्य मंत्री12:30 बजे देहरा रेस्ट हाउस पहुंच कर लोगों से मिलेंगे. करीब 4 बजे हमीरपुर सर्किट हाउस पहुच जनता की समस्याए सुनेंगे. अनुराग ठाकुर रात 8 बजे अपने घर समीरपुर पहुंचेंगे. शनिवार को सुबह समीरपुर में लोगों से मिलेंगे. इसके बाद वह जिले के अन्य क्षेत्रों में निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- वीरभद्र सरकार ने माननीयों के लिए खोला था खजाना, अब कर्ज में डूबी जयराम सरकार देगी 4 लाख का तोहफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details