हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में फिर खूनी झड़प, बस स्टैंड पर छात्रों के बीच जमकर चले लात घूंसे - हमीरपुर बस स्टैंड पर मारपीट

हमीरपुर में छात्रों के बीच मारपीट की एक और घटना सामने आई है. जहां एक छात्र बुरी तरह लहूलुहान हो गया. घटना हमीरपुर बस स्टैंड की है, जहां शुक्रवार को स्थानीय कॉलेज के कुछ छात्रों के बीच मारपीट की घटना पेश (Fight between students in Hamirpur) आई. बताया जा रहा है कि हाथ में पहने हुए लोहे के कड़े से इस लड़के के सिर पर वार किया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं हैं और वह खून से लथपथ हो गया.

Fight between students in Hamirpur
हमीरपुर में फिर खूनी झड़प

By

Published : Feb 18, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 10:02 PM IST

हमीरपुर: बस स्टैंड हमीरपुर पर शुक्रवार को स्थानीय कॉलेज के कुछ छात्रों के बीच मारपीट की घटना साम (Fight between students in Hamirpur) आई है. मारपीट की इस घटना में एक छात्र को चोट लगने के बाद वह खून से लथपथ हो गया. बताया जा रहा है कि हाथ में पहने हुए लोहे के कड़े से इस लड़के के सिर पर वार किया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं हैं और वह खून से लथपथ हो गया.

मारपीट का एक वीडियो (Video of students Fight in Hamirpur) भी मौके पर मौजूद लोगों के फोन के कैमरे में कैद कर लिया था. मारपीट की घटना के बाद बस स्टैंड के गेट के बाहर लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई . वहीं, गेट पर ड्यूटी दे रहे होमगार्ड और पुलिस जवान ने मामले में हस्तक्षेप किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. घटना के बाद मारपीट में शामिल सभी युवकों को सदर थाना हमीरपुर में लाया गया.

हमीरपुर में फिर खूनी झड़प.

वहीं, सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ निर्मल सिंह (Sadar Police Station Hamirpur) ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी इस विषय पर ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है. गौरतलब है कि अभी तक इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. वहीं, आए दिन हो रही मारपीट की घटनाओं ने लोगों की चिंता जरूरी बढ़ा दी है. इससे पहले भी हमीरपुर कॉलेज और बस स्टैंड पर छात्राओं के बीच मारपीट के कई वीडियो सामने आ चुके हैं.

वहीं, अब हमीरपुर बस स्टैंड से छात्रों (Fight on Hamirpur bus stand) के बीच मारपीट का एक और वीडियो सामने आया है. पीड़ित युवक के साथी का कहना है कि उसके दोस्त को कुछ लड़कों ने आवाज लगाई. जब वह पीछे मुड़कर वहां गया, तो लड़कों ने उस पर लोहे के कड़े से हमला कर दिया. लड़के का कहना है कि जो कॉलेज छात्र उसके दोस्त के साथ मारपीट कर रहे थे, उन्होंने शराब पी हुई थी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कुर्सी पर राजनीति: कुलदीप राठौर बोले- कांग्रेस की चिंता छोड़ अपनी कुर्सी की चिंता करें जयराम

Last Updated : Feb 18, 2022, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details