हमीरपुर: जिले के बरोहा गांव में 5 वर्षीय मासूम बच्ची का गला काटने के मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले में सदर थाना हमीरपुर पुलिस ने इस मासूम बच्ची के 12 वर्षीय भाई के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें उसने पिता पर ही छोटी बहन का गला दराती से काटने की बात (5 year old girl throat slit in Hamirpur) कही है. घायल मासूम टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) में उपचाराधीन है. आरोपी पिता टांडा मेडिकल कॉलेज से ही फरार हो गया है. अब पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है.
दरअसल बुधवार रात को यह घटना सामने आई थी. हमीरपुर के प्रताप नगर में रहने वाला प्रवासी परिवार 10 मई को किराए का कमरा छोड़कर बरोहा गांव में पहुंचा था. पुलिस को दिए बयान में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के 12 वर्षीय भाई ने कहा है कि 11 मई को उसके पिता ने बहन को बालों से खींच कर दराट से गला काट (Father slit throat of five year old daughter) दिया. वारदात के वक्त परिवार के सभी सदस्य यहां पर मौजूद थे, लेकिन बेटी का गला कटने के बाद उसकी मां वहां से भाग गई.
इसके बाद पिता अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ घायल बच्ची को लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में पहुंचा. यहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. यहां पर घायल बेटी के पिता ने पुलिस को यह बयान दिया कि उसकी बेटी छत से नीचे गिर गई है और उसके गले में चोट लगी है. पुलिस को बयान देने के बाद आरोपी पिता अपने बेटे के साथ घायल बेटी को लेकर टांडा मेडिकल कॉलेज चला गया और इसी बीच जिला पुलिस हमीरपुर ने एक टीम टांडा के लिए रवाना कर दी. यहां पर शुक्रवार को घायल बहन के बड़े भाई के बयान दर्ज किए गए हैं, जबकि आरोपी पिता यहां से फरार हो गया है.