बड़सरः जिला के उपमंडल के ज्योली देवी कस्बे में कृषि विभाग किसान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें बड़सर विधायक बलदेव शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की. इस मेले में आसपास के क्षेत्रों के दर्जनों किसानों ने हिस्सा लिया.
मेले में किसानों को प्राकृतिक खेती-बाड़ी करने के लिए प्रेरित किया गया, तो वहीं मिट्टी की जांच से लेकर जैविक खेती करने के बारे में भी बताया गया. शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतर खेतीबाड़ी के तरीके के बारे में जानकारी देना था. ताकि केंद्र सरकार की इस योजना का फायदा 2022 तक किसानों की आय में दोगुनी वृद्धि हो सके.