हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दियोटसिद्ध मंदिर में 14 मार्च से शुरू होगा मेलों का आगाज, होमगार्ड-पुलिस के जिम्मे होगी सुरक्षा

प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार 14 मार्च से 13 अप्रैल तक लगने वाले मेलों का आगाज होगा. कल से बाबा बालक नाथ के दरबार में पूरा महीना मेले लगेंगे.

Baba Balak Nath Temple Deotsidh fair start
फोटो.

By

Published : Mar 13, 2021, 6:13 PM IST

हमीरपुरःउत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार 14 मार्च से 13 अप्रैल तक लगने वाले मेलों का आगाज होगा. कल से बाबा बालक नाथ के दरबार में पूरा महीना मेले लगेंगे. जिसका आगाज डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक सुबह 11:00 बजे से झंडा रस्म अदा करके करेंगी.

मेले के चलते मंदिर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंदिर परिसर को मेले के दौरान 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रखा जाएगा. इसके अलावा दिन में दो बार सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए आधे-आधे घंटे के लिए मंदिर बंद किया जाएगा.

300 होमगार्ड के जवान देंगे ड्यूटी

12 मार्च से ही पुलिस फोर्स यहां पर पहुंचनी शुरू हो गई है. 13 मार्च को सभी पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई और उन्हें ड्यूटी के बारे में दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं को मास्क के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे.

पढ़ें:वाहन चालकों के पास फंसे ट्रैफिक पुलिस के लाखों रुपये, करीब 10 हजार चालान का नहीं हुआ भुगतान

इसके अलावा मंदिर प्रशासन ने भी सभी प्रकार की तैयारियां कर ली हैं. मेटल डिटेक्टर भी प्रशासन की ओर से लगाए गए हैं. इसके अलावा डॉग स्क्वायड की टीम भी यहां पर पहुंची हुई है. क्यूआरटी टीम भी बनाई गई है 11:00 बजे झंडा रस्म अदा करने के बाद मेलों का आगाज होगा.

पढ़ें:हिमाचल में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा! साल 2020 में कुल 3843 शिकायतें दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details