हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Swarnim Vijay Diwas: 1971 भारत पाक युद्ध के 33 शहीदों के परिजनों को हमीरपुर में किया गया सम्मानित - 1971 भारत पाक युद्ध

Swarnim Vijay Diwas: भारत-पाक युद्ध का 50वां विजय दिवस (50TH Vijay Diwas 2021) के मौके पर हमीरपुर के गांधी चौक पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में 33 शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया है. इसके अलावा पूर्व सैनिकों ने शहर के भोटा चौक से गांधी चौक तक मार्च भी निकाला.

Swarnim Vijay Diwas in hamirpur
फोटो.

By

Published : Dec 16, 2021, 5:00 PM IST

हमीरपुर: 1971 के विजय दिवस की 50वीं वर्षगाठ (50TH Vijay Diwas 2021) के उपलक्ष्य में गुरुवार को हमीरपुर के गांधी चौक पर भव्य समारोह (Swarnim Vijay Diwas)का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की तादाद में भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक कर्नल धनीराम शांडिल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस अवसर पर डोगरा रेजिमेंट के 6 के सेना के बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुति अभी दी गई. समारोह में 33 शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया.

हमीरपुर के भोटा चौक से गांधी चौक तक पूर्व सैनिकों ने मार्च भी निकाला. इस अवसर पर 16 दिसंबर 1971 में सैनिकों द्वारा दी गई कुर्बानियों (vijay diwas 16 december) को याद किया गया. इसके साथ ही विभिन्न सैनिकों ने 1971 के युद्ध में दिए (1971 Indo Pakistan war) गए शौर्य पूर्ण योगदान को याद किया. कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया.

इस मौके पर शौर्य चक्र विजेता सेवानिवृत्त कर्नल विधि चंद लगवाल युद्ध की यादों को साझा किया. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में भारतीय सेना ने सराहनीय शौर्य का परिचय दिया था. हर मोर्चे पर सैनिकों ने बहादुरी दिखाते हुए कार्य किया था. हिमाचल और वीरभूमि हमीरपुर के वीर सपूतों ने भी इस युद्ध में शहादत का जाम पिया है.


कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि इस भव्य समारोह का आयोजन 1971 के विजय दिवस की स्वर्णिम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया था. उन्होंने इस अवसर पर 1971 के युद्ध के अपने अनुभवों को भी साझा किया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारतीय सेना ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की सेनाओं को परास्त किया था.

सम्मान कार्यक्रम से पूर्व भोटा चौक हमीरपुर से भव्य रैली गांधी चौक हमीरपुर तक निकाली गई. बाजार में भव्य बैंड डिस्प्ले भी किया गया. यह बैंड डिस्प्ले पठानकोट डोगरा रेजीमेंट (pathankot dogra regiment band) का था. यह बैंड डिस्प्ले ऐतिहासिक गांधी चौक में भी प्रदर्शित किया गया और यहां पर यह लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा.

ये भी पढ़ें: vijay diwas 16 december: हिमाचल प्रदेश में भारत-पाक युद्ध के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने लिया भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details