हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर कांग्रेस में गुटबाजी, महासचिव ने निकाली रैली, जिलाध्यक्ष को देना पड़ी चेतावनी - Hamirpur Congress Press Release

Himachal Assembly Election 2022 करीब आते ही हमीरपुर कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है. सोमवार को जिला कांग्रेस महासचिव जगजीत ठाकुर ने रैली निकाली,लेकिन बाकायदा उसके पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार ने निजी राजनीतिक कार्यक्रमों में पार्टी के बैनर का उपयोग कर दुरुपयोग नहीं करें.

हमीरपुर
हमीरपुर

By

Published : Aug 30, 2022, 9:25 AM IST

हमीरपुर:Himachal Assembly Election 2022 , कांग्रेस का ताना-बाना चुनावों के नजदीक आते बिगड़ता नजर आ रहा है. पिछले कुछ समय से सक्रिय नजर आ रहे कांग्रेस संगठन में अब टिकट चाहवानों की महत्वाकांक्षाएं सड़कों पर भी नजर (Factionalism in Hamirpur Congress) आने लगी है. सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के महासचिव जगजीत ठाकुर ने केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरने के बहाने आमिर पुर बाजार में रैली (hamirpur congress rally ) निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया, लेकिन जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार को पहले प्रेस रिलीज कर (Hamirpur Congress Press Release) चेतावनी जारी करना पड़ी.

रैली में कोई पदाधिकारी नहीं: जिला महासचिव जगजीत ठाकुर (District General Secretary Jagjit Thakur rally in Hamirpur)की रैली में जिला कांग्रेस का एक भी पदाधिकारी नजर नहीं आया. रैली के पोस्टर में हिमाचल कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विधायक बड़सर इंद्र दत्त लखन पाल छपे नजर आए.वहीं, इसको लेकर हमीरपुर कांग्रेस में दिन भर इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी रहा.

निजी राजनीतिक कार्यक्रमों में बैनर नहीं: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र (Hamirpur Congress District President Rajendra Jar) जार की तरफ से मीडिया में प्रेस नोट जारी किया गया. प्रेस नोट में टिकट के उन चाहवानों को चेताया गया जो इन दिनों जिले भर में थोक के तौर पर सक्रीय नजर आ रहे हैं. चेतावनी भरे लहजे में जारी किए गए प्रेस नोट में बाकायदा टिकट के चाहवानों को यह याद दिलाया गया कि निजी राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए पार्टी के बैनर का दुरुपयोग ना करें.

पार्टी कमजोर हो रही:जिलाध्यक्ष हमीरपुर कांग्रेस राजेंद्र जार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कुछ पार्टी पदाधिकारी व अन्य कांग्रेस नेता अति उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि ये अति महत्वकांक्षी नेता जिला कांग्रेस कमेटी के चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए बड़े असंवैधानिक तरीके से अपने निजी प्रचार के लिए कांग्रेस बैनर का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी इससे कमजोर हो रही और जनता में हास्य का पात्र बन रही है.

जनता में जा रहा बंटाधार का संदेश:उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा अपनी डफली अपना राग अलापने से पार्टी की एकता छिन्न-भिन्न हो रही और जनता में बंटाधार का संदेश जा रहा है. जिला अध्यक्ष का दावा है कि बीते 2 वर्षों में बड़ी मेहनत से कांग्रेस पार्टी को एक जुट कर सभी सीटों को जीतने की स्थिती में लाया गया,लेकिन कुछ पार्टी के लोग माहौल बिगाड़ने में लगे है. राजेंद्र जार ने कांग्रेसियों को चेतावनी देकर कहा कि तुरंत अपने निजी राजनीतिक प्रचार के लिए पार्टी बैनर का दुरुपयोग करना बंद कर दें. अन्यथा पार्टी गंभीर संज्ञान लेकर किसी निर्णय पर पहुंचने के लिए मजबूर होगी.

हिमाचल में 7 कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारिणी भंग:बीते गुरुवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Pradesh Congress in-charge Rajeev Shukla) के निर्देषानुसार हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) द्वारा विभिन्न ब्लॉक कांग्रेस को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. जिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भंग किया गया है, उनमें से ब्लॉक कांग्रेस कसौली, ब्लॉक कांग्रेस हमीरपुर, ब्लॉक कांग्रेस कांगड़ा, ब्लॉक कांग्रेस सुलह, ब्लॉक कांग्रेस पच्छाद, ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर और ब्लॉक कांग्रेस सरकाघाट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में मिशन रिपीट को फूंक फूंक कर कदम रख रही BJP, मंत्रियों और सिटिंग एमएलए की सीट भी कन्फर्म नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details