हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ETV भारत से राठौर की खास बातचीत, बोले- मेरा और पार्टी का काफिला चल पड़ा.. जो नहीं चलेगा पीछे रह जाएगा - Former State President Sukhwinder Singh Sukhu

मेरा और पार्टी का काफिला चल पड़ा है, जो साथ चलेगा वह रहेगा, जो नहीं चलेगा पीछे रह जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने हमीरपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष में बदलाव को लेकर दिल्ली जाने की बात पर कहा दिल्ली सब जाते हैं. पार्टी हाईकमान जो फैसला लेता है उसे मानना होता है.

कुलदीप सिंह राठौर
कुलदीप सिंह राठौर

By

Published : Aug 7, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 6:31 AM IST

हमीरपुर: प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का काफिला चल पड़ा है और जो साथ चलेगा वह साथ रहेगा,जो साथ नहीं चलेगा वह पीछे ही रह जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (State President Kuldeep Singh Rathore) ने ईटीवी भारत (ETV BHARAT) से विशेष बातचीत में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Former State President Sukhwinder Singh Sukhu) को लेकर यह बयान दिया है. पार्टी में गुटबाजी को मिल रही प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में तथा उपचुनाव में पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी.



कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने दो टूक शब्दों में कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू की गैर-हाजिरी पर सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह क्यों सम्मेलन में नहीं पहुंचे. इसे लेकर वह खुद बेहतर बता सकते हैं. वहीं, हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश स्तर पर नियुक्त किए गए पदाधिकारियों के सम्मेलन में नहीं पहुंचने पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर जिला अध्यक्ष से रिपोर्ट ली जाएगी.

वीडियो

मंडी लोकसभा क्षेत्र की सीट से उपचुनाव और 3 विधानसभा क्षेत्रों के उप चुनावों को लेकर उन्होंने जीत का दावा किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव के सवाल पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि दिल्ली लोगों का आना जाना लगा ही रहता है. वह इस चीज की चिंता नहीं करते. राठौर ने बताया रविवार को वह मंडी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वहां के नेताओं से उपचुनाव को लेकर बात करेंगे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में फिर जगजाहिर हुई गुटबाजी, नहीं शामिल हुए सुक्खू

ये भी पढ़ें: सोलन: 60 सालों के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश की पहली सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी को मिलेगा अपना भवन

Last Updated : Aug 8, 2021, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details