हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में भाजपा नेता की दुकान और गोदाम पर एक्साइज विभाग का छापा, 25 मार्च को किया ऊना तलब - एक्साइज विभाग का छापा

आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने बुधवार को टौणी देवी स्थित हार्डवेयर और किराना व्यापारी विजय बहल के गोदाम पर छापा (Excise and Taxation Department raid in Hamirpur)मारा.यह व्यापारी भाजपा का पदाधिकारी भी है.बताया जा रहा है कि विभाग की यह छापेमारी बुधवार देर शाम तक चलती रही.

Excise and Taxation Department raid in Hamirpur
25 मार्च को किया ऊना तलब

By

Published : Mar 23, 2022, 10:11 PM IST

हमीरपुर:आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने बुधवार को टौणी देवी स्थित हार्डवेयर और किराना व्यापारी विजय बहल के गोदाम पर छापा (Excise and Taxation Department raid in Hamirpur)मारा.यह व्यापारी भाजपा का पदाधिकारी भी है.बताया जा रहा है कि विभाग की यह छापेमारी बुधवार देर शाम तक चलती रही.जानकारी के मुताबिक गोदाम में रखे हार्डवेयर के समान के बिलों में कई तरह की अनियमितताओं की शिकायत विभाग को मिली थी. शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई.

इस हाई प्रोफाइल छापेमारी में हमीरपुर जिले का कोई भी अधिकारी शामिल नहीं रहा, लेकिन ऊना स्थित विभाग के सेंट्रल जोन फ्लाइंग के एनफोर्समेंट विंग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. गोपनीयता के मद्देनजर केवल लोकल पुलिस को साथ लिया गया. यह व्यापारी भारतीय जनता पार्टी का भी पदाधिकारी है. उसका सालाना 50 करोड़ का बिजनेस बताया जा रहा है. अब छापेमारी के बाद विभाग ने सारा रिकॉर्ड कब्जे में लिया है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 11 बजे जिला हमीरपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सूचना मिली कि टौणी देवी में एक हार्डवेयर व्यापारी की दुकान और गोदाम पर आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने रेड की है. दिनभर चली इस रेड के दौरान किसी भी व्यक्ति को दुकान या गोदाम के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. विभाग को शिकायत मिली थी कि व्यापारी द्वारा मंगवाए जाने वाले सामान के बिलों में लंबे समय से गड़बडिय़ां की जा रही थी.

विभाग की टीम ने मौके से सारा रिकार्ड कब्जे में ले लिया और ओरिजनल बिलों के साथ उसे ऊना स्थित कार्यालय में तलब किया गया. आबकारी एवं कराधान विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर सेंट्रल जोन फ्लाइंग राकेश भारती ने बताया यह रूटीन कार्रवाई थी. शिकायत के आधार पर टीम ने अपने करीब 15 सदस्यों के साथ रेड की. अनियमिताएं मिली या नहीं इसका पता जांच के बाद लगेगा. व्यापारी को दस्तावेजों के साथ 25 मार्च को ऊना बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें :1 अप्रैल को मंडी में होगी फोरलेन मामलों पर बनी कैबिनेट सब कमेटी की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details