हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और संबंधित शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में पहले दिन एमबीए, एमटेक, एम फार्मेसी, एमबीए (पर्यटन), एमएससी (भौतिक विज्ञान), एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) व एमसीए और डिप्लोमा इन योग द्वितीय वर्ष के लगभग 150 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि स्नातक स्तर की कक्षाओं की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से हुई है.
तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि यूजी कक्षाओं के प्रथम व द्वितीय वर्ष के नियमित और रि-अपीयर व पीजी कक्षाओं के प्रथम वर्ष क नियमित और रि-अपीयर परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. स्नातक स्तर की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से होगी, जबकि स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएगी.