हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर - hamirpur news hindi

सुजानपुर के चौकी में आयोजित पूर्व सैनिक आभार रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि चार राज्यों में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. लेकिन कुछ राजनीतिज्ञ लोकतंत्र में जनता के निर्णय को अपमानित करने का प्रयास करते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा को आम आदमी पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ऐसे में हिमाचल में भी भाजपा ही रिपीट होगी.

Ex Servicemen Gratitude Rally in Sujanpur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Mar 13, 2022, 2:05 PM IST

हमीरपुर:पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया है. सुजानपुर के चौकी में आयोजित पूर्व सैनिक आभार रैली में मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया भर में इलेक्शन कमीशन की तारीफ हो रही है. वहीं, दूसरी ओर कुछ राजनीतिक दल चुनाव आयोग को कोसते नजर आ रहे हैं. कुछ राजनीतिज्ञ लोकतंत्र में जनता के निर्णय को अपमानित करने का प्रयास करते हैं.

एक चुनी हुई मुख्यमंत्री जो स्वयं नंदीग्राम की सीट हार गईं थी. जनता का जनादेश उनके खिलाफ था, बावजूद इसके वह मुख्यमंत्री बनीं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है. यूपी के लोगों को ममता बनर्जी ने गुंडा कहा और जब वह यूपी में आईं, तो उन्हें लोगों द्वारा काले झंडे भी दिखाए गए.

सुजानपुर में पूर्व सैनिक आभार रैली

साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के ईवीएम चोरी के आरोपों पर कहा कि यह पहले से ही विदित था कि 10 मार्च के बाद सपा के नेता ईवीएम का रोना रोएंगे. वह पहले ही बोल चुके थे कि 10 मार्च के दिन अखिलेश यादव ईवीएम पर हार ठीकरा फोड़ने का कार्य करेंगे. साल 2014 से ही जनता के फैसले को मानने के लिए कुछ राजनीतिक दल तैयार नहीं हैं. लोगों ने अब गुंडाराज से निजात पाने का मन बना लिया है और जनता इनको बार-बार सबक सिखा रही है.

दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के भाजपा का तोड़ जानने और हिमाचल में बीजेपी को चुनौती देने के बयान पर भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि भाजपा को आम आदमी पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ता है. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड की तर्ज पर ही हिमाचल में भी भाजपा रिपीट करेगी.

आम आदमी पार्टी का हिमाचल (Aam Aadmi Party in Himachal) में न तो कोई आधार है और ना ही वह कुछ कर पाएंगे. उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुल पाया है और गोवा में भी आम आदमी पार्टी को कुछ नहीं मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जब अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़े तो उनकी जमानत जब्त हुई. हिमाचल में आम आदमी पार्टी का कुछ भी नहीं है.

पूर्व सैनिक आभार रैली (Ex Servicemen Gratitude Rally in Sujanpur ) पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार दो कार्यकाल में सत्ता में रही, लेकिन 'वन रैंक वन पेंशन' को लागू नहीं कर पाई. कोई भी राजनीतिक दल जल्द इस कार्य को नहीं कर पाया, उसको मोदी सरकार ने कर दिखाया है.

ये भी पढ़ें : पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अब कांग्रेस में आंतरिक चुनाव होने चाहिए: विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details