हमीरपुरःएचआरटीसी के वाइस चेयरमैन और पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा है. विजय अग्निहोत्री विपक्ष पर कोरोना संकटकाल में राजनीति करने का आरोप लगाया है.
विजय अग्निहोत्री ने बुधवार को हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि धर्मशाला में प्रस्तावित शीतकालीन सत्र को स्थगित जनहित में किया गया है, लेकिन कांग्रेस के नेता इस मामले में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पहले कुछ कांग्रेस के विधायक इस पक्ष में थे कि शीतकालीन सत्र को स्थगित किया जाए, लेकिन जैसे ही सत्र को स्थगित किया गया कांग्रेस के नेता इस पर सवाल उठा रहे हैं.
कोरोना संकट में सरकार कर रही बेहतर कार्य
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संकटकाल में बेहतर कार्य कर रही है. बावजूद इसके विपक्षी नेता हर समय आलोचना करने पर उतारू है. उन्होंने कहा कि यदि शीतकालीन सत्र आयोजित होता तो उसमें लोगों की आना-जाना भी अधिक हो जाता है जिससे कोरोना संक्रमण का अधिक खतरा बढ़ सकता था. प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना का ग्राफ प्रदेश में बढ़ा है. ऐसे में एहतियात बरतना और भी जरूरी हो गया है.
विजय अग्निहोत्री का कहना है कि प्रदेश सरकार ने इसी खतरे के मद्देनजर शीतकालीन सत्र को स्थगित किया है. वर्तमान समय में लोगों की सेहत के सुरक्षा जरूरी है ना कि शीतकालीन सत्र.
ये भी पढ़ें-विधानसभा का शीतकालीन सत्र न करने का निर्णय उचित एवं सामयिक: धूमल
ये भी पढ़ें-कुल्लू: लोबर स्कूल जनता के हवाले, मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने किया उद्घाटन