भोरंज/हमीरपुरः पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान ने चुप्पी तोड़ते हुए साल 2022 विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने का सीधा ऐलान कर दिया है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डॉ. धीमान ने कहा कि भोरंज की जनता और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद व आह्वान पर वे साल 2022 चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. इससे पहले साल 2017 में कोई चुनाव न लड़ने के पीछे पारिवारिक व राजनीतिक समीकरण अलग थे.
डॉ. अनिल धीमान ने कहा कि स्वर्गीय ईश्वर दास धीमान ने 30 सालों के कार्यकाल में उनकी राजनीतिक विरासत को संजोए रखना भी उनके लिए किसी चुनौती से कम न था. दूसरा जिला में मुख्यमंत्री पद का दावेदार होने के कारण भी उन्हें फैसला टालना पड़ा था.
'अब समीकरण कुछ और हैं'
पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी के हित को देखते हुए 2017 में चुनाव लड़ने संबंधी फैसला टालना पड़ा था, लेकिन डॉ. अनिल धीमान ने सीधा इशारा करते हुए कहा कि अब समीकरण कुछ और हैं. जहां सत्ता बदली है वहीं, सियासत भी बदली और पहले जैसे चुनौतियां उनके सामने नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए रण भी तैयार है और योद्धा भी तैयार है. वे भोरंज की जनता के आशीर्वाद से 2022 का चुनाव लड़ेंगे.
भोरंज की जनता के आशीर्वाद से लिया जाएगा फैसला