हमीरपुर: चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले भाजपा के गढ़ हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मीडिया के सामने आकर कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर पर तीखा जुबानी हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी पर वन मंत्री रहते हुए लोगों के हक छीनने का आरोप लगाया है.
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर लगातार हर चुनावी जनसभा और नुक्कड़ सभाओं में धूमल परिवार पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. हमीरपुर में वानर बिहार का सपना दिखाने और बंदर लाने को लेकर वह पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहे थे. प्रचार थमने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने इन आरोपों का सिरे से खंडन किया है. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि वन मंत्री रहे कांग्रेस प्रत्याशी को वानर बिहार और नसबंदी केंद्र का अंतर ही पता नहीं है.