हमीरपुर: डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के सर्जरी डिपार्टमेंट व मेडिकल स्टूडेंट ने ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के तहत रैली निकाली. यह रैली मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से गांधी चौक तक निकाली गई. लोगों को ब्रेस्ट कैंसर बीमारी को लेकर जागरूक किया गया.
सर्जरी डिपार्टमेंट के स्टाफ व स्टूडेंट ने मेडिकल अस्पताल से लेकर गांधी चौक तक जागरूकता रैली निकाली. इसमें लोगों को अर्ली कैंसर के बारे में जागरूक किया गया. लोगों के बीच पंपलेट का भी वितरण किया गया. सर्जरी डिपार्टमेंट हेड डॉक्टर लक्ष्मी की अध्यक्षता में ये अवेयरनेस कैंप अक्टूबर माह में विभिन्न अस्पतालों में चलाया जा रहा है, ताकि महिलाओं को अर्ली ब्रैस्ट कैंसर के बारे में समय पर पता लग सके. यही नहीं मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भी हर बुधवार को स्पेशल ओपीडी में महिलाओं को ब्रैस्ट कैंसर के बारे में जागरूक किया जा रहा है. महिलाएं स्पेशल ओपीडी का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकती हैं.