सुजानपुर/हमीरपुर: सुजानपुर से संधोल मार्ग पर खाली सिरिंज और टीके बरामद किए गए हैं. जिसकी सूचना लोगों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दूरभाष के माध्यम से दी गई. खंड चिकित्सा अधिकारी ने बिना देरी किए अपनी टीम के साथ ब्यास नदी के तट पर पहुंचे. जहां पर 100 के करीब खाली टीके बरामद किए गए.
आकांक्षा जताई जा रही है कि एक अज्ञात निजी क्लीनिक चलाने वाले ने यह खाली सिरिंज उपयोग करने के बाद फेंक दी है. जिसके द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं.
चंद पैसे बचाने के लिए सड़क किनारे फेंका वेस्ट
आपको बता दें कि बायोमेडिकल वेस्ट को उठाने के लिए प्राइवेट क्लीनिकों से पैसे लिए जाते हैं, लेकिन चंद पैसे बचाने के लिए यह बायो मेडिकल वेस्ट सड़क किनारे फेंक कर कोई चला गया है.
खुले में फेंकने पर कई बीमारियां पनपने का डर
वहीं, मौके पर पहुंचे सुजानपुर खंड चिकित्सा अधिकारी रमेश डोगरा से बात की तो उन्होंने बताया कि यह बेस्ट बाकायदा बायो मेडिकल वेस्ट में भेजा जाता है. इसे खुले में फेंकने पर कई बीमारियां पनपने का डर बना रहता है. उन्होंने बताया कि पुलिस में शिकायत कर दी है और अज्ञात व्यक्ति के मामला दर्ज करवा दिया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना से लोग मर रहे हैं, लेकिन जयराम सरकार को गाड़ियों पर झंडी लगाने की चिंता: अनिरुद्ध सिंह