हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, नादौन ITI में 1 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला - हमीरपुर में रोजगार मेले का आयोजन

आईटीआई नादौन स्थित रैल में राष्ट्रीय रोजगार वृद्धि मिशन के तहत आईटीसी कपूरथला जालंधर कंपनी की ओर से एक अक्टूबर को साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है. चयनित आईटीआई अभ्यर्थियों को 9232 रुपये और बीएससी को 10128 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा.

Employment fair

By

Published : Sep 28, 2019, 12:43 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के तहत रैल स्थित आईटीआई नादौन में राष्ट्रीय रोजगार वृद्धि मिशन के तहत आईटीसी कपूरथला जालंधर कंपनी की ओर से एक अक्टूबर को साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है.

आईटीआई प्रधानाचार्य रणवीर परमार ने कहा कि साक्षात्कार में मैकेनिक मोटर व्हीकल, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक्स और वायरमैन के पास छात्र और बीएससी रेगुलर पास छात्र भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.

आईटीआई प्रधानाचार्य रणवीर परमार ने कहा कि कंपनी की ओर से चयनित आईटीआई अभ्यर्थियों को 9,232 रुपये और बीएससी को 10,128 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एक अक्टूबर सुबह नौ बजे आईटीआई रैल जिला हमीरपुर में समस्त दस्तावेजों सहित आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details