हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बरोहा में हाई वोल्टेज के कारण जले लाखों के उपकरण, प्रभावितों ने उठाई ये मांग - Himachal Latest News

बरोहा में बिजली बोर्ड की तरफ से मरम्मत कार्य के चलते सप्लाई को बाधित किया गया था, लेकिन जैसे ही बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों के घरों में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गये. उपकरण जलने से लोगों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

हिमाचल प्रदेश
बिजली बोर्ड हमीरपुर

By

Published : Oct 30, 2021, 2:49 PM IST

हमीरपुर: जिला मुख्यालय से सटे बरोहा में हाई वोल्टेज के कारण कई घरों में उपकरण जलने से लोगों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. प्रभावित लोगों ने बिजली बोर्ड और प्रशासन से इस मामले में मुआवजा देने की मांग उठाई है, ताकि कुछ हद तक राहत मिल सके.

गौरतलब है कि शुक्रवार को गांव में बिजली बोर्ड की तरफ से मरम्मत कार्य के चलते सप्लाई को बाधित किया गया था. लेकिन देर शाम जब सप्लाई बहाल की गई तो एकाएक गांव के कई घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण धमाके के साथ जल उठे. लोगों की मानें तो हाई वोल्टेज के कारण ही यह उपकरण जले हैं.

बिजली बोर्ड

वहीं, प्रभावित महिला ने बताया कि शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित थी. शाम 5 बजे के बाद जैसे ही बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो उनके घर के अंदर लगे एलईडी टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर व एयर कंडीशनर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गया. उन्होंने बताया कि करीब ढ़ाई से तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. यह सब हाई वोल्टेज के कारण हुआ है और इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है. उन्होंने बिजली बोर्ड से नुकसान की भरपाई करने की मांग उठाई है.

बिजली बोर्ड के अधिकारियों से जब इस विषय पर संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि हाई वोल्टेज ही उपकरणों के जलने का कारण है. प्रभावितों में भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी विकास शर्मा भी शामिल है. विकास शर्मा के घर की एलईडी, फ्रिज, एयर कंडीशनर, बल्व, ट्यूबें और कुछ अन्य घरों में भी बिजली उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक के सामान को काफी नुकसान हुआ है. उधर बिजली बोर्ड हमीरपुर के अधिशासी अभियंता राजन गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के जेई से रिपोर्ट मांगी गई है. मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : KINNAUR: देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने 18वीं मर्तबा किया मत का प्रयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details