हमीरपुर/भोरंजःकोरोना वायरस के कारण देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन में बाहरी राज्यों में फंसे लोगों के आने के साथ ही जिला में कोरोना विस्फोट हो गया है जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में 26 मई को उपमंडल भोरंज में बिजली सप्लाई प्रभावित रहने की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
उपमण्डल भोरंज में 26 मई को विद्युत लाइनों के मुरम्मत और रखरखाव के लिए बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. जिसके तहत विद्युत उपमण्डल भोरंज व विद्युत उपमण्डल भरेड़ी के अधीन आने वाली सभी लाइनों की रख-रखाव के चलते विद्युत सप्लाई सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी.
इसे लकेर बिजली विभाग ने विद्युत उपमंडल भोरंज के अधीन आने वाले सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि 33/11 केवी की लाईन रख रखाव व मुरम्मत के लिए बाधित रहेगी. इस 33/11 केवी लाईनों के अंतर्गत लदरौर, भोरंज, भरेड़ी में आने वाले सभी फीबरों लुददर, भोरंज, डेरा परोल व 33 केवी नालटू की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.