हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भोरंज में बारिश के चलते 12 घंटे बिजली की सप्लाई रही ठप, लोग रहे परेशान - भोरंज में बारिश

भोरंज में बारिश के चलते करीब 12 घंटे बिजली की सप्लाई ठप रही. इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के न होने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हुई है. विद्युत उपमंडल भरेड़ी के सहायक अभियंता नरेश कौशल का कहना है कि मेन लाइन में आई तकनीकी खराबी की वजह से जाहू में बिजली बंद रही है.

electricity supply shut down
electricity supply shut down

By

Published : Jan 3, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 7:52 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में 12 घंटे तक बिजली की सप्लाई ठप रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण शनिवार रात करीब दो बजे क्षेत्र में करीब 12 ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे. इन्हें रविवार दोपहर कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया.

लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना

भोरंज उपमंडल के अंर्तगत आने वाली जाहू पंचायत को विद्युत उपमंडल भरेड़ी के साथ जोड़ा गया है. बिजली के बार-बार जाने से लोग कई दिनों से परेशान थे, लेकिन शनिवार रात बारिश के चलते करीब दो बजे जाहू पंचायत के घरों में अचानक अंधेरा छा गया.

ग्रामीणों की सूचना पर बिजली को ठीक करने के लिए मुंडखर सर्किल के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार धीमान व अन्य कर्मचारी सुबह साढे़ पांच बजे ही जाहू पहुंच गए, लेकिन अंधेरा होने के कारण कहीं भी बिजली का फॉल्ट नहीं मिला. कड़ी मशक्त के बाद नौ बजे मेन लाइन में तीन जगहों पर आई खराबी को ढूंढ कर ठीक किया गया.

कड़ी मशक्कत के बाद बिजली सप्लाई हुई बहाल

इसके अलावा जाहू से हमीरपुर पुरानी सड़क के किनारे एक खंभे को लगाकर लाइन को ऊंचा किया गया. हालांकि विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने दो बजे बिजली की सप्लाई बहाल कर दी, लेकिन 40 मिनट तक चलने के बाद फिर बंद हो गई. ऐसे में जाहू में सर्दी के मौसम में बिजली की समस्या विकराल बन गई है.

बच्चों की पढ़ाई हो रही है बाधित

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के न होने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. विद्युत उपमंडल भरेड़ी के सहायक अभियंता नरेश कौशल का कहना है कि मेन लाइन में आई तकनीकी खराबी की वजह से जाहू में बिजली बंद रही है. उन्होंने कहा कि जाहू क्षेत्र के 12 ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे. इस वजह से ये परेशानी हुई है.

ये भी पढ़ें-सोलंग नाला में फंसे 300 पर्यटकों का रेस्क्यू, पुलिस ने रात 1 बजे सुरक्षित होटल पहुंचाया

Last Updated : Jan 3, 2021, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details