हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर: 18 जिला परिषद वार्ड के चुनाव परिणाम घोषित - धलोट से मोहिंद्र सिंह ने जीत दर्ज की

हमीरपुर के 18 जिला परिषद वार्डों के चुनावी नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. बगेहड़ा से रणजीत सिंह राणा, करोट से सुमना देवी, दरोगण पति कोट से बबली और धलोट से मोहिंद्र सिंह ने जीत दर्ज की है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 23, 2021, 11:57 AM IST

हमीरपुर: जिला परिषद हमीरपुर के 18 वार्ड के चुनावी नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. शनिवार सुबह जिला परिषद के 18 वार्ड के प्रत्याशियों के मतों की गिनती पूरी होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत देव श्वेता बनिक ने चुनाव परिणाम की घोषण कर दी है.

जिला परिषद हमीरपुर के निर्वाचित सदस्यों की सूची

वार्ड नंबर क्षेत्र निर्वाचित सदस्य
1 बगेहड़ा रणजीत सिंह राणा
2 करोट सुमना देवी
3 दरोगण पति कोट बबली
4 धलोट मोहिंद्र सिंह
5 जंगलरोपा नरेश कुमार दर्जी
6 अणु आशा देवी
7 धीरड़ पवन कुमार
8 जाहू राजकुमारी
9 खरवाड़ रमन वर्मा
10 भोरंज मनु बाला
11 करेर राजेश कुमार
12 बिझड़ी मीना कुमारी
13 बड़सर बीना देवी
14 दांदड़ू संजीव कुमार
15 लहड़ा संजीव कुमार
16 मालग संजय कुमार
17 बेला इंदु बाला
18 नौहंगी आशीष कुमार


आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में कुल छह पंचायत समितियों के 125 वार्ड हैं, जबकि जिला परिषद के कुल 18 वार्ड हैं.

ये भी पढ़ें:ठाकुर कौल सिंह की बेटी ने जीता जिला परिषद का चुनाव, चौथी बार हासिल की जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details