हमीरपुर:उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में काग्रेंस पार्टी सत्ता में आएगी. करेगी. यह दावा उत्तराखंड के चमौली जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों का बतौर चुनाव पर्यवेक्षक दौरा करने के बाद लौटै पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने (Election Observer Kuldeep Pathania visited Uttarakhand) किया. पठानिया ने कहा कि पार्टी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा. पठानिया ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने पांच साल में तीन मुख्यमंत्री बदलकर खुद साबित कर दिया कि सरकार प्रदेश में विकास करने में नाकाम साबित हुई और जनता के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई.
कुलदीप पठानिया का उत्तराखंड दौरा, कांग्रेस के सत्ता में लौटने का दावा - Himachal Hindi news
उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में काग्रेंस पार्टी सत्ता में आएगी. करेगी. यह दावा उत्तराखंड के चमौली जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों का बतौर चुनाव पर्यवेक्षक दौरा करने के बाद लौटै पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने (Election Observer Kuldeep Pathania visited Uttarakhand) किया. पठानिया ने कहा कि पार्टी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा. हमीरपुर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए (Congress Press Conference in Hamirpur)उत्तराखंड के चुनाव पर्यवेक्षक व पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि चार विधानसभा क्षेत्रों के दौरे के दौरान लोगों का भारी समर्थन देखने को मिला.
हमीरपुर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए (Congress Press Conference in Hamirpur)उत्तराखंड के चुनाव पर्यवेक्षक व पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि चार विधानसभा क्षेत्रों के दौरे के दौरान लोगों का भारी समर्थन देखने को मिला. उन्होने कहा कि लोग केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों से तंग आ चुके है.उन्होने कहा कि विकास पर डबल इंजन की सरकार का दावा कर भाजपा ने विकास न करने के नाम पर तीन मुख्यमंत्रियों को बदला. उन्होने दावा किया कि काग्रेंस पार्टी के पक्ष में लहर बन चुकी और पार्टी एक बार फिर से सत्ता में आएगी.
ये भी पढ़ें: PM MODI MANDI RALLY: पीएम मोदी ने किया इंवेस्टर्स मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ