हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चुनाव प्रचार में नहीं दिख रही रंग बिरंगी टोपियां और बैज, अब मोबाइल स्टीकर लगाने की लगी होड़ - mobile sticker

हमीरपुर में युवा संकल्प सम्मेलनों में मोबाइल स्टीकर लगाने को लेकर लगी होड़. चुनाव प्रचार के इस नए तरीके में पार्टी कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं.

हमीरपुर में युवा संकल्प सम्मेलनों में मोबाइल स्टीकर लगाने के लिए लगी भीड़

By

Published : Mar 30, 2019, 11:13 AM IST

हमीरपुर: जिले के भोरंज और बड़सर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा संकल्प सम्मेलनों में मोबाइल स्टीकर लगाने को लेकर काफी होड़ देखने को मिली. मोबाइल स्टीकर की होड़ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों में भी देखने को मिल रही है.

गौरतलब है कि बदलते दौर के साथ चुनाव प्रचार का तरीका भी बदला है, लेकिन मोबाइल ने प्रचार के मायने ही बदल दिए हैं. सोशल मीडिया एक कारगर हथियार साबित हुआ है तो वहीं अब इस हथियार को चलाने वाले मोबाइल भी पार्टी सिंबल में रंग चुके हैं.

हमीरपुर में युवा संकल्प सम्मेलनों में मोबाइल स्टीकर लगाने के लिए लगी भीड़

चुनावी मौसम में जनसभाओं में जहां आज तक पार्टी की रंग बिरंगी टोपी और छाती पर बैच देखने को मिलता था. वहीं, सोशल मीडिया के इस दौर में राजनीति मोबाइल पर केंद्रित हो गई है. हालांकि, पोस्टर बैनर पार्टी के झंडे आज भी रैलियों मैं पूर्व की भांति ही दिख रहे हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं का रुझान अब बदल रहा है. टोपी और बैच अब पुराने जमाने की बात हो गई है.

हमीरपुर में युवा संकल्प सम्मेलनों में मोबाइल स्टीकर लगाने के लिए लगी भीड़

स्टेटस सिंबल बन चुके मोबाइल ने इस बार प्रचार के मायने भी बदल दिए हैं. छाती पर दिखने वाले बैच की जगह अब मोबाइल पर लगने वाले स्टीकर ने ले ली है. मोबाइल पर लगा स्टीकर तय कर रहा है कि व्यक्ति कौन सी पार्टी का कार्यकर्ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details