हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों और महंगाई का असर दिवाली पर भी देखने को मिल रहा है. बाजार में लोगों की आवाजाही त्योहारी सीजन होने के बावजूद कम ही देखने को मिल रही है. जिसका सीधा असर कारोबार पर पड़ रहा है. जहां आम जनता सामान की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान हैं, तो वहीं दुकानदारों का भी मानना है कि महंगाई का असर खरीददारों पर भी पड़ रहा है.
हमीरपुर बाजार में अधिकतर दुकानदारों का मानना है कि गत वर्ष के मुकाबले इस साल त्योहारी सीजन होने के बाद भी लोग खरीदारी करने कम ही आ रहे हैं. हमीरपुर बाजार में रेडीमेड, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी आदि सभी दुकानों में ग्राहक कम ही खरीदारी कर रहे हैं.
व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी जगोता ने कहा कि कोरोना के टीकाकरण के चलते लोगों ने बाजार में आवाजाही शुरू कर दी है, लेकिन बढ़ती कीमतों के चलते ग्राहक खरीदारी कम कर रहे हैं. इस वजह से दुकानदारों की दिवाली फीकी ही रहने की उम्मीद है. इस बार रेडीमेड कपड़ों की कीमतों में 30 से 40 फीसदी इजाफा हुआ है.