हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Aam Aadmi Party: आज 1 बजे हमीरपुर पहुंचेंगे केजरीवाल और भगवंत मान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज हिमाचल के एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिले में आएंगे. हमीरपुर जिले में आम आदमी पार्टी शिक्षा के (Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann Visit To Hamirpur) जरिए दस्तक देने का प्रयास करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हमीरपुर के निजी होटल में जनता से सीधा संवाद करेंगे.

Aam Aadmi Party himachal
हमीरपुर पहुंचेंगे केजरीवाल और भगवंत मान

By

Published : Jun 10, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 8:06 AM IST

हमीरपुर: चुनावी साल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज हिमाचल के एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला में आएंगे. जिला मुख्यालय हमीरपुर के एक निजी होटल में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का (Bhagwant Mann Visit To Hamirpur) आयोजन आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Kejriwal Visit To Hamirpur) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 1:00 बजे के करीब पहुंचेंगे.

आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रवक्ता पंकज पंडित ने शुक्रवार को होटल हमीर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में करीब 350 लोग शामिल होंगे. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों, विद्यार्थियों और अभिभावकों (Education Interaction Program in Hamirpur) से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सीधा संवाद करेंगे. शिक्षा संवाद कार्यक्रम में मन की नहीं बल्कि जन की बात होगी.

आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रवक्ता पंकज पंडित

प्रभारी की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल खुद हिमाचल में संभालेंगे मोर्चा: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल के प्रभारी सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब हिमाचल में खुद कमान संभालने का फैसला किया है. हमीरपुर जिले में आम आदमी पार्टी शिक्षा के जरिए दस्तक देने का प्रयास करेगी. आम आदमी पार्टी हमीरपुर के जिला अध्यक्ष धनीराम धीमान ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज हमीरपुर के निजी होटल में जनता से सीधा संवाद करेंगे. चुनावी साल में हिमाचल में बड़ी रैलियां न करके पार्टी अब इंडोर कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधा संवाद करने जा रही है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के जिले में पहली दस्तक:दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह संसदीय क्षेत्र से शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आगाज करने जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक केजरीवाल 11 जून को हमीरपुर में निजी होटल में कार्यक्रम करके जनता के साथ सीधा संवाद करने वाले हैं. इंडोर होने वाले इस कार्यक्रम में सीमित संख्या में जनता से संवाद कर शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य, महंगाई और रोजगार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर केंद्र और हिमाचल सरकार को घेरा जाएगा.

भाषण नहीं संवाद को तवज्जो देने का प्रयास: केजरीवाल हिमाचल में संवाद करने पर अधिक तवज्जो दे रहे हैं. वह चुनावी साल (Aam Aadmi Party Himachal) में भाषण से गुरेज करते हुए नजर आ रहे हैं. जनता से सीधा संवाद कर वह दो तरफा वार्ता करेंगे. विदित रहे कि दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में अपना संगठन घोषित किया है. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष व क्षेत्रों के प्रभारियों की तैनाती की गई है. ऐसे में केजरीवाल अब अपने पूरे संगठन के साथ जनता के बीच जाकर उनसे संवाद करने वाले हैं.

बता दें कि पंजाब में चुनाव जीतने के बाद मंडी और फिर कांगड़ा में रैली के माध्यम से भीड़ जुटाने वाली आम आदमी पार्टी पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में सक्रिय नजर नहीं आ रही थी. हिमाचल के पार्टी प्रभारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ईडी की कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी के बाद से लगातार पार्टी की गतिविधियां हिमाचल में सुस्त पड़ गई थी. वहीं, 3 दिन पहले ही प्रदेश संगठन की नई कार्यकारिणी घोषित की गई है. पूर्व में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अनूप केसरी को भाजपा में मिलाकर हिमाचल में पहुंच जमाने का प्रयास कर रही केजरीवाल की पार्टी को करारा झटका दिया था. अब इस झटके से उबरने के लिए पार्टी प्रयास करती हुई दिख रही है. यही वजह है कि अब नई कार्यकारिणी के साथ पहला कार्यक्रम आयोजित करने के लिए हिमाचल के उस जिले को चुना गया है. जिससे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी ताल्लुक रखते हैं.

Last Updated : Jun 11, 2022, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details