हमीरपुरः बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए आवेदन की तिथि को शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से बढ़ा दिया है. अब 3 अक्टूबर तक विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी इस योजना के तहत आवेदन कर पाएंगे. पहले 5 सितंबर से 30 सितंबर तक आवेदन करने की तिथि सुनिश्चित की गई थी, लेकिन पोर्टल में तकनीकी दिक्कत के चलते आवेदन में विद्यार्थियों को परेशानी आ रही थी, जिसके बाद अब 3 अक्टूबर तक आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है.
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल का कहना है कि 3 अक्टूबर तक बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए जिला के स्कूलों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण आवेदन में विद्यार्थियों को दिक्कत पेश आ रही थी.