हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DSP रेणू शर्मा ने नादौन में जांची ट्रैफिक व्यवस्था, दुकानदारों को दी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत

डीएसपी रेणू शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने नादौन बस स्टैंड व शहर के विभिन्न बाजारों का दौरा किया और दुकानदारों व ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी. साथ ही उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को भी रेट लिस्ट अपडेट करने की हिदायत दी.

hamirpur dsp inspect traffic
hamirpur dsp inspect traffic

By

Published : Apr 29, 2020, 11:46 PM IST

हमीरपुरः कर्फ्यू में ढील के दौरान नादौन शहर में भीड़ को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था की गई है ताकि शहर में भीड़ कम हो और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो सके.

इसी कड़ी में डीएसपी रेणू शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने नादौन बस स्टैंड व शहर के विभिन्न बाजारों का दौरा किया और दुकानदारों व ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी. साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वे अपनी दुकानों पर नोटिस लिख कर लगाएं कि बिना मास्क पहने लोगों को सामान नहीं दिया जाएगा.

इसके अलावा उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को भी रेट लिस्ट अपडेट करने की हिदायत दी. वहीं, दूसरी ओर बाजारों में आने वाले प्रवेश द्वारा वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद किए गए हैं ताकि शहर में भीड़ जमा न हो.

इससे पहले डीएसपी रेणू शर्मा ने नादौन क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगाए गए विभिन्न नाकों का निरीक्षण किया. डीएसपी रेणू शर्मा ने बताया कि नाकों पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से आने-जाने वाले वाहनों व लोगों की एंट्री प्रक्रिया को भी जांचा गया है और जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-घर वापसी के लिए बॉर्डर पर हिमाचलियों की भीड़ पर शांता चिंतित

ABOUT THE AUTHOR

...view details