हमीरपुर: द्रोणाचार्य अवॉर्ड हासिल करने वाले हमीरपुर जिला निवासी अंतरराष्ट्रीय कोच रोमेश पठानिया का हमीरपुर पहुंचने पर शुक्रवार को जोरदार स्वागत किया गया. राष्ट्रीय स्तर पर हमीरपुर जिला का नाम चमकाने वाले रोमेश पठानिया के स्वागत में जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी हमीरपुर रविशंकर ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर खेल विभाग हमीरपुर से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
द्रोणाचार्य अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय हॉकी कोच रोमेश पठानिया का हमीरपुर में जोरदार स्वागत - अंतरराष्ट्रीय हॉकी कोच रोमेश पठानिया
द्रोणाचार्य अवॉर्ड हासिल करने वाले हमीरपुर जिला निवासी अंतरराष्ट्रीय कोच रोमेश पठानिया का हमीरपुर में जोरदार स्वागत किया गया. रोमेश सिंह पठानिया ने देश को 19 ओलंपियन, 7 अर्जुन पुरस्कार विजेता, 2 पदमश्री विजेता व एक राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी दिए हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए द्रोणाचार्य अवॉर्डी रोमेश पठानिया ने कहा कि स्वागत के लिए वह अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान से खुशी के साथ-साथ गर्मजोशी का भी एहसास होता है. उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में छिपे टैलेंट को निखारकर राष्ट्रीय खिलाड़ी बनाना चाहते हैं.
देश को 19 ओलंपियन, 7 अर्जुन पुरस्कार विजेता, 2 पदमश्री विजेता व एक राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी देने वाले रोमेश सिंह पठानिया ने इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए 30 साल कड़ा परिश्रम किया. रोमेश पठानिया वर्तमान समय में हॉकी इंडिया से भी जुड़े हैं और सक्रिय तौर पर राष्ट्रीय खेल हॉकी के लिए कार्य कर रहे हैं. रोमेश हिमाचल में एक अकादमी खोलना चाहते हैं जिससे वह हॉकी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देश को दे सकें. हालांकि प्रदेश में हॉकी के मैदान और एस्ट्रोटर्फ की कमी है लेकिन इन सब कमियों के बावजूद वह हॉकी इंडिया के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों से टैलेंट को निखारना चाहते हैं.