हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक परिचालक संघ जिला हमीरपुर कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हमीरपुर में आयोजित हुई. यह बैठक (Driver Operator Association Hamirpur meeting) राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार मदन जरियाल, जिला प्रधान मलकीयत सिंह डोगरा, महासचिव विजय कुमार और कोषाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में हमीरपुर जिला के सभी खंडों के प्रधान और खंड कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में मुख्य रूप से नए पे स्केल के ऊपर विस्तार से चर्चा हुई. संघ पदाधिकारियों का कहना है कि पंजाब सरकार द्वारा दिए गए नए पे स्केल को हिमाचल में दिए जाने की (new pay scale demand in himachal) संभावना है और आगामी दिनों में यह पे स्केल दिया जा सकता है. जिसे लेकर संघ ने अपनी रणनीति तैयार की है. इसके अलावा इस बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने चालकों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरे जाने की भी मांग उठाई है. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार को वेतन विसंगतियों को दूर करना चाहिए. चालकों के रिक्त चल रहे पदों पर जल्द से जल्द भरने की मांग संघ ने सरकार के समक्ष रखी है.