हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चालक परिचालक संघ हमीरपुर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - hamirpur news hindi

हमीरपुर में राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक परिचालक संघ द्वारा बैठक का (Driver Operator Association Hamirpur meeting) आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से नए पे स्केल के ऊपर विस्तार से चर्चा हुई. आउट सोर्स आधार पर जो चालक रखे गए हैं (outsource driver in himachal) उनके लिए जल्द से जल्द ठोस नीति बनाए जाने की भी मांग इस बैठक में उठाई गई.

Driver Operator Association Hamirpur meeting
चालक परिचालक संघ हमीरपुर

By

Published : Dec 19, 2021, 4:56 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक परिचालक संघ जिला हमीरपुर कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हमीरपुर में आयोजित हुई. यह बैठक (Driver Operator Association Hamirpur meeting) राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार मदन जरियाल, जिला प्रधान मलकीयत सिंह डोगरा, महासचिव विजय कुमार और कोषाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में हमीरपुर जिला के सभी खंडों के प्रधान और खंड कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

बैठक में मुख्य रूप से नए पे स्केल के ऊपर विस्तार से चर्चा हुई. संघ पदाधिकारियों का कहना है कि पंजाब सरकार द्वारा दिए गए नए पे स्केल को हिमाचल में दिए जाने की (new pay scale demand in himachal) संभावना है और आगामी दिनों में यह पे स्केल दिया जा सकता है. जिसे लेकर संघ ने अपनी रणनीति तैयार की है. इसके अलावा इस बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने चालकों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरे जाने की भी मांग उठाई है. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार को वेतन विसंगतियों को दूर करना चाहिए. चालकों के रिक्त चल रहे पदों पर जल्द से जल्द भरने की मांग संघ ने सरकार के समक्ष रखी है.




हिमाचल प्रदेश राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक एवं परिचालक संघ के राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार मदन जरियाल ने बताया कि इस बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान सरकार द्वारा आगामी दिनों में दिए जाने वाले नए पे स्केल को लेकर चर्चा हुई है. पंजाब सरकार द्वारा यह पे स्केल दिया गया है (new pay scale demand in himachal) और हिमाचल सरकार द्वारा अभी दिया जाना है.

सरकार से चालक परिचालक संघ को उम्मीद है कि इस समय पे स्केल में पिछली वेतन विसंगतियों को भी दूर किया जाएगा. आउट सोर्स आधार पर जो चालक (outsource driver in himachal) रखे गए हैं, उनके लिए जल्द से जल्द ठोस नीति बनाए जाने की भी मांग इस बैठक में उठाई गई है और सरकार के समक्ष इस मांग को आगामी दिनों में रखने का निर्णय लिया गया. पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की भी इस बैठक में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा मांग रखी गई है.

ये भी पढ़ें :महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भड़की महिला कांग्रेस, बोले- प्रदेश में कांग्रेस का सत्ता में आना लगभग तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details