हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर के दौरे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, विस अध्यक्ष के पद को लेकर दिया बड़ा बयान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल हमीरपुर दौरे पर है. राजीव बिंदल शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने हमीरपुर पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस हमीरपुर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

Dr. Rajiv Bindal on hamirpur visit
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल

By

Published : Jan 24, 2020, 9:59 PM IST

हमीरपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने पहले हमीरपुर दौरे के दौरान बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर मेरे समय का उतना उपयोग नहीं हो पा रहा था, जितना होना चाहिए था.

डॉ. राजीव बिंदल शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने हमीरपुर पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस हमीरपुर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विस अध्यक्ष का पद बहुत गरिमापूर्ण है. इस पद पर रहते हुए इज्जत मान मिला. साधन संपन्नता पायलट गाड़ी, बंगला समेत तमाम सुविधाएं प्राप्त कीं, लेकिन मेरे स्वभाव में संगठन का काम करना है.

वीडियो रिपोर्ट

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पार्टी और संगठन ने अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी का विस्तार करना प्रक्रिया में है. वर्तमान में दिल्ली का चुनाव चल रहा है. मुख्यमंत्री और संगठन महामंत्री समेत कई नेता दिल्ली चुनाव में व्यस्त हैं. दिल्ली चुनाव के बाद पार्टी नेताओं से बातचीत करने के बाद कार्यकारिणी का विस्तार होगा.

वहीं, एक कांगड़ा पत्र बम मामले में कार्रवाई करने के सवाल पर उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया. सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के दौरान उन्होंने संगठन को लेकर जिला पदाधिकारियों से चर्चा की. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात करने के बाद वह पालमपुर के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सेना ने दिखाया अपना पराक्रम, स्कूलों के बच्चों ने भी लिया भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details