हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में चिकित्सकों की हड़ताल का खामियाजा भुगत रहे मरीज, चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं

हिमाचल प्रदेश में चिकित्सकों की हड़ताल जारी है. जिस कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित (Health Services Affected in Himachal) हो रही हैं. जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. हड़ताल के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार की ओर से चिकित्सकों को बातचीत के लिए शुक्रवार का समय दिया गया है.

Doctors strike in Hamirpur
हमीरपुर में चिकित्सकों की हड़ताल

By

Published : Feb 17, 2022, 3:15 PM IST

हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक के (Doctors strike in Hamirpur) कारण मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वीरवार को तो मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की कई ओपीडी में डॉक्टर 12:30 बजे के बाद बैठे. जिस वजह से मरीजों की दिक्कतें यहां पर दोगुनी बढ़ गई है. गौरतलब है कि 9:30 से 11:30 तक जिला घर में डॉक्टर पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं. हालांकि सरकार की तरफ से शुक्रवार को डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया है, लेकिन हड़ताल के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत की टीम ने वीरवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में (Medical College Hamirpur) विभिन्न ओपीडी में जाकर मरीजों से बातचीत की. इस दौरान मरीज और उनके तीमारदारों का स्पष्ट कहना था कि वह 9:00 बजे से ओपीडी के बाहर बैठे हैं, लेकिन 12:30 बजे तक भी डॉक्टर ओपीडी में नहीं पहुंचे हैं. जिस वजह से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं. हालात ऐसे हैं कि अब भीड़ इतनी ज्यादा है कि आज शायद ओपीडी में चेकअप के लिए नंबर पड़ेगा या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है. कई मरीजों का ऐसा कहना है कि कुछ लोगों को बैक डोर एंट्री दी जा रही है. जिनकी जान पहचान है उनका चेकअप किया जा रहा है और जो लोग लाइनों में खड़े हैं उनको कोई पूछ नहीं रहा है.

हमीरपुर में चिकित्सकों की हड़ताल.
आपको बता दें कि अधिक दिक्कत उन लोगों को पेश आयी है जो कि ऑर्थो ओपीडी में चेकअप करवाने आए थे. यहां पर हड़ताल के बाद डॉक्टर प्लास्टर लगाने और खोलने के लिए माइनर ओटी में चले गए. ओपीडी में आने में डॉक्टरों को यहां पर कुछ देरी हुई (Doctors strike in Hamirpur) इस वजह से मरीज यहां पर अधिक परेशान हुए. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश चौहान का कहना है कि ऑर्थो ओपीडी में बैठने वाले डॉक्टर प्लास्टर लगाने और खोलने के लिए हड़ताल के बाद चले गए थे उसके बाद वह ओपीडी में बैठे हैं. हड़ताल की वजह से दिक्कत पेश आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details