हमीरपुर :जिला स्तरीय युवा उत्सव बाल स्कूल मैदान हमीरपुर में (Hamirpur District Level Youth Festival)मनाया गया. जिसका शुभारंभ उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने किया. ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमें जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लिया. जिला स्तरीय युवा उत्सव में युवा लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, शास्त्रीय गायन, हारमोनियम वादन, कत्थक नृत्य, तबला वादन, बांसुरी वादन और सितार वादन में करीब 150 प्रतिभागी भाग लिया. गुप में विजेता टीम को चार हजार और उपविजेता टीम को दो हजार का इनाम देकर सम्मानित (Prizes distributed in youth festival) किया गया. वहीं, सिंग्ल विजेता को 1500 रुपए व उपविजेता को 1000 रुपए देकर नवाजा गया.
इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में फोक डांस प्रतियोगिता में भोरंज विजेता. सुजानपुर उपविजेता, फोक गीत में भोरंज विजेता, टौणीदेवी देवी उपविजेता, वाककला में सुजानपुर विजेता तथा हमीरपुर उप विजेता, क्लासिकल वोकल में भोरंज विजेता ,सुजानपुर उपविजेता, हारमोनियम में भोरंज विजेता तथा टौणीदेवी उपविजेता, कत्थक में नादौन विजेता भोरंज उपविजेता, तबला वादन में भोरंज विजेता तथा टौणीदेवी के प्रतिभागी विजेता रहे.
यूथ ऑर्गेनाइजर विवेक वर्मा ने कहा कि जिला स्तर पर विजेता टीम को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा, जोंकि ऊना में है. राज्य स्तर पर विजेता टीमों को राष्ट्रीय स्तरीय युवा उत्सव में भाग ले सकेंगे. राष्ट्रीय स्तरीय युवा उत्सव भी इस बार धर्मशाला(National Youth Festival in Dharamshala) में प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का समापन विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शाम को 5 बजे किया.
हमीरपुर में युवा उत्सव : किसी ने बजाई बांसुरी किसी ने गाया लोकगीत... - हमीरपुर में युवा उत्सव
जिला स्तरीय युवा उत्सव बाल स्कूल मैदान हमीरपुर में (Hamirpur District Level Youth Festival)मनाया गया. जिसका शुभारंभ उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने किया.युवा उत्सव में युवा लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, शास्त्रीय गायन, हारमोनियम वादन, कत्थक नृत्य, तबला वादन, बांसुरी वादन और सितार वादन में करीब 150 प्रतिभागी भाग लिया.राष्ट्रीय स्तरीय युवा उत्सव भी इस बार धर्मशाला(National Youth Festival in Dharamshala) में होगा.
हमीरपुर में युवा उत्सव
Last Updated : Nov 30, 2021, 7:06 PM IST