हमीरपुर:युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के माध्यम से सिंथेटिक ट्रैक अणू (Anu Synthetic Track Hamirpur) में लड़कों और लड़कियों के दो आयु वर्गों की जिला स्तरीय लंबी व मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया (district level race competition in Hamirpur) गया. इस प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग हमीरपुर के जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा ने शिरकत की.
5000 मीटर दौड़ में छात्रा अंडर-19 वर्ग में शिवाली ने प्रथम, रिचा ने द्वितीय, राशि ने तृतीय स्थान हासिल किया है. अंडर-19 छात्र वर्ग में रोहित ने प्रथम, सौरभ ने द्वितीय और विशाल ने तृतीय स्थान हासिल किया है. अंडर-15 गर्लस में छात्रा वर्ग 3000 मीटर दौड़ में शगुन ने प्रथम, रितिका ने द्वितीय और यशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया. छात्र वर्ग अंडर-15 ब्वायज में 3000 मीटर दौड़ में आदित्य ने प्रथम, अतुल ने द्वितीय और सूजल ने तृतीय स्थान हासिल किया है.
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने बताया कि 3000 मीटर दौड़ में 13 से 15 वर्ष के लड़के और लड़कियों ने भाग लिया है. 5000 मीटर दौड़ में 16 से 19 वर्ष के लड़के-लड़कियों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि 200 प्रतिभागियों ने इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया है. प्रत्येक वर्ग में जिला स्तर पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 6000 रुपए, 5000 और 4000 रुपए के नकद पुरस्कार दिए गए हैं. उन्होंने बताया की इन विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा. जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 29 दिसंबर को सिंथेटिक ट्रैक अणू में ही होगी.