हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिलान्यास के 10 साल बाद भी इंतजार! हमीरपुर बस स्टैंड पर परिवहन मंत्री का बड़ा बयान - Hamirpur local news hindi

हमीरपुर में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (वाल) के खेल मैदान में आयोजित किया गया. समारोह में (Himachal Day program in Hamirpur) उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पक्का भरो बाईपास पर प्रस्तावित नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर भी बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Day program in Hamirpur
हमीरपुर में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम

By

Published : Apr 15, 2022, 2:09 PM IST

हमीरपुर: लगभग एक दशक से नए बस स्टैंड की राह ताक रहे हमीरपुर जिले के लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. धूमल सरकार में शिलान्यास के बाद अभी तक पक्का भरो बाईपास पर प्रस्तावित नए बस स्टैंड के निर्माण में एक भी ईंट नहीं लग पाई है. वर्तमान भाजपा सरकार इस दिशा में आगे नहीं बढ़ पाई है. बस स्टैंड के निर्माण के (Demand for Bus Stand in Hamirpur) सवाल पर हमीरपुर पहुंचे परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने जल्द से जल्द बस स्टैंड निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात कही है.

सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि बस स्टैंड निर्माण को (Demand for Bus Stand in Hamirpur) अलग-अलग मोड पर बनाने और जमीन को लेकर असमंजस था. अब पीपीपी मोड पर निर्माण को लेकर अंतिम निर्णय किया गया है. मंत्री ने माना की समय कम है लेकिन इस दिशा में सरकार प्रयास कर रही है.

हमीरपुर में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम

गौरतलब है कि हमीरपुर में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (वाल) के खेल मैदान में आयोजित किया गया. समारोह में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने (Himachal Day program in Hamirpur) राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट को सलामी ली. परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा.

पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया. इस अवसर पर भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, कामगार कल्याण बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार बबली, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, जिला परिषद अध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी, उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक, एसपी डॉ. आकृति शर्मा, व प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.

75 वें हिमाचल दिवस पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने हिमाचल वासियों को बधाई दी है. मंत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश ने कम समय में बहुत तरक्की की है. जब हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया था तो यहां पर अनेकों समस्याएं थी, लेकिन हिमाचल प्रदेश में विकास हुआ है और हिमाचल ने पूरे देश में अपना लोहा मनवाया है. वहीं, हिमाचल दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने हिमाचल वासियों को वर्चुअल माध्यम से बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जितनी भी संभावनाएं हैं, उनका उचित उपयोग करना है. पर्यटन को हिमाचल में बढ़ावा देना है. इसके लिये हिमाचल सरकार निरंतर प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल दिवस पर तोहफा: महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 125 यूनिट बिजली फ्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details