हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का हुआ शुभारंभ, इन मुख्य मॉडल्स पर होगी चर्चा - विज्ञान मेला हमीरपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवंत नड्डा ने किया. सम्मेलन में 90 स्कूलों के 415 बच्चे भिन्न-2 प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. वहीं, इस बार बाल विज्ञान सम्मेलन की थीम भारत और स्वास्थ्य राष्ट्र के लिए विज्ञान तकनीक और नवाचार है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 5, 2019, 7:32 PM IST

हमीरपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ हो गया है. कार्यक्रम में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवंत नड्डा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे.

मिली जानकारी के अनुसार इस बार बाल विज्ञान सम्मेलन की थीम 'भारत और स्वास्थ्य राष्ट्र के लिए विज्ञान तकनीक और नवाचार' है. साथ ही मेला में कूड़ा-कचरा का निष्पादन, बिजली उत्पादन, प्रदूषण और जल संकट से जुड़े हुए मॉडल मुख्य होंगे.

वीडियो

विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबियाल ने कहा कि जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवंत नड्डा ने किया. उन्होंने बताया कि जिला स्तर से चुने हुए बच्चे 13 से 16 नवंबर को बिलासपुर में राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे.

बता दें कि जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में 90 स्कूलों के 415 बच्चे भिन्न-2 प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. इसके अलावा सम्मेलन में छात्रों द्वारा 80 प्रोजेक्ट रिपोर्ट और 40 मॉडल पेश किए जा रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details