हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में गुटों में बंटी बीजेपी के कारण सीएम जयराम दौरे से कर रहे परहेज: राजेंद्र जार - राजेंद्र जार की प्रेस वार्ता

जिला हमीरपुर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र ने प्रेस वार्ता के दौरान सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा (Rajendra Jar Conference in Hamirpur) है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि हमीरपुर में बीजेपी दो से तीन गुटों में बंट चुकी है. जिस कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीरपुर दौरे से परहेज कर रहे (Rajendra Jar targeted Jairam thakur) हैं. उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के समय जो कार्य स्वीकृत हुए थे वह अब बनकर तैयार हो चुके हैं, लेकिन उनका लोकार्पण करने में सीएम जयराम हिचकिचा रहे हैं.

Rajendra Jar targeted Jairam thakur
राजेंद्र जार की प्रेस वार्ता

By

Published : Feb 14, 2022, 4:15 PM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में बीजेपी दो से तीन गुटों में बंट चुकी है, जिसके चलते सीएम जयराम ठाकुर हमीरपुर जिले के दौरे से परहेज कर (Rajendra Jar Conference in Hamirpur) रहे हैं. वहीं राजेंद्र जार ने बताया कि जल्द कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर जिला हमीरपुर का दौरा करेंगे.

इस दौरे के दौरान वह जिले में कांग्रेस पार्टी की मेंबरशिप के बारे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीड बैक हासिल करेंगे. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमीरपुर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मेंबरशिप को बढ़ावा दे रही (Rajendra Jar targeted Jairam thakur) है. हर बूथ पर मिनिमम 25 मेंबर्स की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जो हर बूथ के लिये आवश्यक है.

जिला हमीरपुर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र ने प्रेस वार्ता के दौरान सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि हमीरपुर में बीजेपी दो से तीन गुटों में बंट चुकी है. जिस कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीरपुर दौरे से परहेज कर रहे (Rajendra Jar Conference in Hamirpur) हैं. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला के बड़सर में सीएम जयराम ठाकुर ने सवा चार सालों में कोई भी दौरा नहीं किया.

राजेंद्र जार की प्रेस वार्ता

उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के समय जो कार्य स्वीकृत हुए थे वह अब बनकर तैयार हो चुके हैं, लेकिन उनका लोकार्पण करने में जयराम हिचकिचा रहे हैं, क्योंकि हमीरपुर में बीजेपी गुटों में बंट (Rajendra Jar targeted Jairam thakur) चुकी है. पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल वर्मा, महासचिव जगजीत ठाकुर, शहरी अध्यक्ष देवीदास शंहशाह, नीलम ठाकुर, इत्यादि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में 4000 लोग ऐसे जो आज भी दो बिस्वा भूमि की राह ताक रहे: भूमिहीन एवं आवासहीन कल्याण संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details