हमीरपुर:टौणीदेवी तहसील के गांव संगरोह में जमीनी विवाद में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति और उसके परिजनों ने भोरंज थाना पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. घायल व्यक्ति और उसके परिजनों ने शुक्रवार को एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा और एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा (ADM Hamirpur Jitendra Sanjata) को इस सिलसिले में ज्ञापन भी सौंपा. घायल व्यक्ति और उसके परिजनों का तर्क है कि मामूली धाराओं के तहत संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है, जबकि मारपीट की इस घटना में उसे गंभीर चोटें लगी हैं.
व्यक्ति पर खुदाई करने वाले लोहे के औजार और गैंती से वार किया गया है, जिससे उसे गंभीर चोटें लगी हैं और उसकी एक बाजू तक फैक्चर हो गई है. ऐसे में पीड़ित व्यक्ति ने मांग उठाई है कि मामले में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज होना चाहिए. मारपीट की यह घटना 15 जून को सामने आई थी, जिसके बाद से परिजन पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हैं. मारपीट में घायल व्यक्ति रमेश चंद का कहना है कि वह अपनी जमीन पर झाड़ियां काटने का काम कर रहे थे, इसी बीच दूसरे पक्ष ने आकर उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट की.