हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रेप के मुद्दों पर कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर का संवेदनहीन बयान, आप भी सुनिये - कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर

कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने संवेदहीन बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़े या फिर इन मुद्दों को उठाएं.

कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर

By

Published : May 8, 2019, 2:28 PM IST

हमीरपुर: बिलासपुर में 3 साल की बच्ची के साथ रेप और ज्वालाजी में19 वर्षीय युवती की लाश मिलने के मुद्दे पर कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने संवेदहीन बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़े या फिर इन मुद्दों को उठाएं.

हालांकि इसके बाद जब उन्हें एहसास हुआ तो संभलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन तक किए हैं. राज्यपाल को भी इस मामले में कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन सौंपा है और वह भी इसमें शामिल थे.

ये भी पढ़ें:आज इन क्षेत्रों में पहुंचेंगे BJP उम्मीदवार, CM जयराम ठाकुर यहां भरेंगे हुंकार

बता दें शिमला और बिलासपुर में एक स्कूल में रेप के मामले सामने आने पर कांग्रेस ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे. हाल ही में बिलासपुर के एक क्षेत्र में 3 वर्ष के बच्चे के साथ दुराचार का मामला सामने आया था, जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने निजी स्कूल का घेराव भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details