हमीरपुर: खोखा मार्केट हमीरपुर को बस स्टैंड के सामने से शिफ्ट करने की योजना अब आवंटन में उलझ गई है. खोखा धारकों ने नए शॉपिंग कांप्लेक्स में मनमाने तरीके से दुकानों का आवंटन करने का आरोप लगाया है. इस वजह से शिफ्टिंग का मामला अब मामला लगातार उलझता ही जा रहा है.
खोखा मार्केट यूनियन के प्रधान वीरेंद्र मल्होत्रा का कहना है कि पहले आओ पहले पाओ की नीति देश में कहीं भी लागू नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने हाईकोर्ट से स्टे लिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने डीसी के पास पहले भी आवंटन में घोटाले की बात कही थी.