हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में म्यूजिक सिस्टम बंद करने को कहा तो पेट में घोंप दी कैंची, केस दर्ज - अमरोह निवासी जीविकेश

पुलिस थाना हमीरपुर के तहत अमरोह क्षेत्र में म्यूजिक सिस्टम बंद करने को लेकर हुई कहासुनी में तैश में आकर एक युवक ने दूसरे के पेट में कैंची घोंप दी. जानकारी के अनुसार अमरोह निवासी जीविकेश की गांव में ही बार्बर का काम करने वाले एक व्यक्ति से बहसबाजी हो गई. बार्बर शॉप में रविवार को दुकान में म्यूजिक (Dispute over music system) सिस्टम लगा था. इसी दौरान अमरोह क्षेत्र के युवक जीविकेश ने दुकान संचालक को म्यूजिक सिस्टम बंद करने के लिए कहा. इस बात को लेकर दोनों में बहसबाजी हो गई. बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि दुकान संचालक ने कैंची उठाकर व्यक्ति के पेट में घोंप दी. जिससे व्यक्ति को काफी चोट आई है.

Dispute over music system
पुलिस थाना हमीरपुर

By

Published : Feb 6, 2022, 8:40 PM IST

हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत अमरोह क्षेत्र में म्यूजिक सिस्टम बंद करने को लेकर हुई कहासुनी में तैश में आकर एक युवक ने दूसरे के पेट में कैंची घोंप दी. मामले में सदर थाना हमीरपुर में केस दर्ज किया गया है. घायल व्यक्ति का पुलिस ने मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में मेडिकल करवाया है. मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. अब मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरोह निवासी जीविकेश की गांव (Dispute over music system) में ही बार्बर का काम करने वाले एक व्यक्ति से बहसबाजी हो गई. बार्बर शॉप में रविवार को दुकान में म्यूजिक सिस्टम लगा था. इसी दौरान अमरोह क्षेत्र के युवक जीविकेश ने दुकान संचालक को म्यूजिक सिस्टम बंद करने के लिए कहा. इस बात को लेकर दोनों में बहसबाजी हो गई. बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि दुकान संचालक ने कैंची उठाकर व्यक्ति के पेट में घोंप दी. जिससे व्यक्ति को काफी चोट आई है.

मामले को पुलिस थाना हमीरपुर को सूचित किया गया. पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में मेडिकल करवाया है. मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं, इस बारे में एसएचओ हमीरपुर निर्मल सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पीड़ित ने उस पर कैंची से हमला करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-क्रिकेट के नए सितारे राज बावा का हिमाचल कनेक्शन, नाहन में जन्मे और पांवटा में ननिहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details