हमीरपुर:हमीरपुर कीग्राम पंचायत डुग्गा में डिस्पेंसरी (Dugga Panchayat of Hamirpur) के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक से मुलाकात (DC Hamirpur Dev Shweta Banik) की है. ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द भवन निर्माण करने की मांग उठाई है. दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा डुग्गा पंचायत का विभाजन कर एक नई पंचायत बरोहा बनाई गई है.
ग्रामीणों का यह कहना है कि पूर्व में जहां पर जगह चिन्हित की गई थी, वह अब बरोहा पंचायत चली गई है, ऐसे में वह अपनी पंचायत में ही डिस्पेंसरी के भवन का निर्माण करना चाहते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई सालों से डिस्पेंसरी (Dispensary in Dugga Panchayat) किराए के कमरे में चल रही है. स्वास्थ्य विभाग के पास डिस्पेंसरी के भवन के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान है, ऐसे में जल्द से जल्द यह बजट जारी किया जाए, ताकि नए भवन का निर्माण कर डिस्पेंसरी को यहां पर संचालित किया जा सके.