हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में बारिश के पानी का संरक्षण जंगलों के जरिए होगा, बढ़ेगा नालों और खड्डों का जलस्तर - DFO Hamirpur on water conservation scheme through forests

डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा (DFO Hamirpur on water conservation scheme) कि जिला हमीरपुर के जंगलों के जरिए अब बारिश के पानी का संरक्षण (Rainwater conserved through forests in Hamirpur) होगा. इस कार्य से जंगलों में नमी बनी रहेगी और सिंचाई इत्यादि के लिए भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो पाएगी. योजना के नतीजे यदि अनुकूल रहते हैं तो जंगलों में आगजनी की घटनाओं पर भी नियंत्रण पाना आसान होगा.

DFO Hamirpur LC Vandana
डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना

By

Published : Dec 22, 2021, 4:31 PM IST

हमीरपुर:जिला के जंगलों के जरिए अब बारिश के पानी का संरक्षण होगा. इस कार्य से जंगलों में नमी बनी रहेगी और सिंचाई इत्यादि के लिए भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो पाएगी. वन विभाग हमीरपुर की इस योजना से खड्डों और नालों का इंप्रूव (rainwater conservation scheme in hamirpur) होगा. योजना के नतीजे यदि अनुकूल रहते हैं तो जंगलों में आगजनी की घटनाओं पर भी नियंत्रण पाना आसान होगा.

पर्याप्त नमी होने के कारण जंगलों में आग की घटनाएं भी कम पेश आएंगी. यदि फायर सीजन में दुर्भाग्य से जंगल में आग लग भी जाती है तो इस पानी का इस्तेमाल जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए भी किया जा (Rainwater conserved through forests in Hamirpur) सकेगा. इसके लिए वन विभाग ने बड़ी कार्य योजना तैयार की है. जिला भर में 22 से 25 लाख रुपए की अनुमानित लागत के चार प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया गया है.

वीडियो.

वन विभाग की इस योजना के मुताबिक जंगलों में नालों और खड्डों के स्त्रोत तलाश कर चेक डैम का निर्माण इस तरीके से किया जाएगा ताकि जंगलों में 10 लाख लीटर के लगभग पानी को नालों और खड्डों में ही स्टोर किया जा (water conservation scheme through forests) सके. बरसात के दिनों में इस पानी को स्टोर करने में यह चेक डैम महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. यदि विभाग की यह योजना रंग लाती है तो पानी का जलस्तर बढ़ने से इन खड्डों और नालों में साल भर पानी की उपलब्धता भी धीरे-धीरे सुनिश्चित की जाएगी.


डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना (DFO Hamirpur LC Vandana) ने कहा कि इस बार बजट पेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) द्वारा जल भंडारण की यह योजना का एलान किया (water storage scheme announced by CM) था. इस योजना के अंतर्गत ही हमीरपुर जिले में जल भंडारण के लिए साइट साइट चिन्हित की गई हैं. योजना के मुताबिक बारिश के पानी, खड्डों और नालों के पानी का संरक्षण किया (DFO Hamirpur on water conservation scheme) जाएगा.

इन चार प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 22 से 25 लाख रुपए के बीच में है. नेरी, रंगस, चलसाई और दडुहि में साइट चिन्हित की गई हैं. रंगस और चलसाई को वन विभाग के साथ ही जल शक्ति विभाग की तरफ से भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है. इसके अलावा दो अन्य साइट पर भी जल्द ही भू संरक्षण एवं जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की संयुक्त विजिट के बाद आगामी कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हिम सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस, बच्चों ने दी प्रस्तुतियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details